बाजे बाजे रे शहनाई, में तो ढोल मंजीरा लाई.....(2) मैंने न्योता दिया भगवान को, मैंने न्योता दिया भगवान को |
पहला न्योता मैने गणपति जी को भेजा (2) वो तो दौड दौडे आये संग रिधि सिद्धि लाये (2) मैंने न्योता दिया भगवान को........
दूसरा न्योता मैने ब्रहा को भेजा, (2) वो तो दौडे दौडे, आये संग ब्रहाणी को लाए, (2) मैंने न्योता दिया भगवान को........
तिसरा न्योता मैंने विष्णुषी को भेजा(2) वो तो दौडे- दौडे आये सँग लक्ष्मी जी को लाए (2) मैंने न्योता दिया भगवान को........
चौथा न्योता मैंने शंकर जी को भेजा (2) वो तो दौडे दोडे आयें व संग गोरा जी को लाए (2) मैंने न्योता दिया भगवान को........
पाँचवा नयोना मैंने रामा जी को भेजा (2) वो तो दौडे- दौडे आयें व संग सीताजी को लाए (2) मैंने न्योता दिया भगवान को........
छट वा न्योता मैंने कान्हाजी को भेजा (2) वो तो दौडे- दौडे आये संग राधाजी को लाए (2) मैंने न्योता दिया भगवान को........
सातवा न्योता मैंने माताजी को भेजा (2) वो तो दौडे- दौडे आयी संग में , नव दुर्गा को लाई मैंने न्योता दिया भगवान को ।